मध्य प्रदेश में आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

Wednesday, Jan 08, 2020-11:24 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। राजस्थान में बने उपरी हवा के चक्रवात का असर मध्य प्रदेश में दिखाई दे रहा है। इसी सिस्टम के चलते ही पूरे मप्र गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की बहुत ज्यादा संभावना व्यक्त की गई है।

PunjabKesari

पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, सागर, शडहोल संभाग में बारिश होने के आसार हैं। तो वहीं जबलपुर, शहडोल संभाग में ओलावृष्टि हो सकती है। कई क्षेत्रों में बुधवार से तेज बारिश होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि इस बारिश का असर आम जन जीवन के साथ-साथ फसलों पर भी देखने को मिलेगा। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। चना और दलहन की फसलों के खराब होने की आशंका है। बारिश के बाद भले ही आसमान साफ हो जाए लेकिन उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं अब लोगों को औऱ ज्यादा कंपकंपाएगी। तापमान में गिरावट होगी और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News