छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, जान जोखिम में डाल लोग कर रहे पुल पार

8/16/2020 3:36:13 PM

छत्तीसगढ़: कोरिया जिले में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही है। भारी बारिश से जिले में जनजीवन अस्तव्यस्त है। लगातार बारिस से यहां कई पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। बावजूद इसके यहां जान जोखिम में डालकर लोग पुल पार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मनेन्द्रगढ़ में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण मनेन्द्रगढ़ शहर से लालपुर होते हुवे भरतपुर-सोनहत विधानसभा को जोड़ने वाली छतिग्रस्त पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है।

PunjabKesari, Heavy rains, Koriya, Chhattisgarh, endured life, risk and crossing the bridge

भारी बारिश के कारण मनेन्द्रगढ़ शहर से भरतपुर-सोनहत विधानसभा का संपर्क टूट गया है। वहीं शहर में एन.एच. 43 पर बनी करोड़ों के नवनिर्मित पुलिया के बगल से लगातार मिट्टी के कटाव व घटिया निर्माण के कारण पुलिया भी ध्वस्त हो सकता है। इसकी जानकारी मिलते ही मनेन्द्रगढ़ एस.डी.एम. RP चौहान सभी स्थलों का निरक्षण किया है। भारी बारिश पूरे जिले में जन-जीवन प्रभावित हो रहा है लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते हुए नजर आ रहे हैं। जो कि जनमानस के लिये घातक और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News