मध्य प्रदेश में एक बार फिर होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी

9/28/2019 11:25:15 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे। सितंबर के महीने के अंतिम सप्ताह में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी व अरब सागर सहित एक साथ तीन स्थानों पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। मौसम का यह मिजाज आगे भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार-रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा संभाग में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 15 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

PunjabKesari

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, गुना, ग्वालियर, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, शिवपुरी दतिया, भिंड जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News