VIDEO : MP में भारी बारिश: नदियां उफान पर, बाढ़ के हालात

7/18/2018 4:45:19 PM

भोपाल :  मध्यप्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। हालात यह है कि बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे पर पानी भर गया है। यातायात ठप्प है। उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है, शहरी इलाके में नदी का पानी घुस रहा है। रायसेन-विदिशा मार्ग पर पानी भरा हुआ है। राजधानी भोपाल के निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर की दर्जनों सड़कें पानी में डूब गई हैं।

पेड़ों पर चढ़कर बचाई जान
सागर में देर रात से हो रही बारिश से धसान नदी में उफान आ गया है। ऐसे में बंसिया भन्सा गांव के 5 लोग नदी में फंसे रहे। इतना ही नहीं, तेज बारिस से घरों के अंदर भी पानी आ गया। इस कहर से बचने के लिए लोगो ने पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाई। लोगों के बचाव के लिए पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

तीन घंटे में 30 मिलीमीटर बारिश
भोपाल में मंगलवार को तीन घंटे में 30 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है। यहां नदी का पानी शहर की निचली बस्तियों में भर गया है। रायसेन-विदिशा में बेतबा नदी भी उफान पर है। इसके अलावा गुना, शाजापुर, इंदौर, जबलपुर, मंडला, पचमढ़ी और छिंदवाड़ा समेत कई शहरों में भी तेज बारिश हुई। 

suman

This news is suman