जिसने भी ये नजारा देखा भावुक हो गया, नंगे पैर, सड़क पर रेंगते जनसुनवाई में पहुंची बेबस विधवा महिला

Tuesday, Dec 23, 2025-04:52 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची): मध्यप्रदेश के नीमच में जनसुनवाई के दौरान आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त गहमागहमी का माहौल बन गया, जब एक विधवा न्याय पाने के लिए जनसुनवाई में लोट लगाते हुए पहुंची। महिला ने कलेक्ट्रेट के गेट के लोट शुरू कर दी और करीब 100 मीटर तक महिला ने जमीन पर रेंगते हुए आगे तक गई।

महिला के भूखंड पर दबंग का कब्जा

PunjabKesari

यह नजारा देखकर अधिकारी हरकत में आ गए और बाहर आकर महिला को अंदर कक्ष में चल रही जनसुनवाई में ले गए। महिला उसके पट्टे पर मिले भूखंड पर दबंग का कब्जा हटाने के लिए कई बार आवेदन दे चुकी है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने यह तरीका अपनाया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक गुड्डीबाई पति मदनलाल बावरी निवासी धामनिया की पट्टे की भूमि धामनिया गांव में ही है। जिस पर जमुनिया निवासी जितेंद्र पिता रामप्रसाद मेघवाल द्वारा कब्जा कर लिया है और वर्तमान में भूखंड़ पर निर्माण किया जा रहा है। महिला विधवा है, उसके पति का देहांत कुछ साल पहले हो चुका है।

पीएम आवास योजना के तहत मकान की स्वीकृति मिल चुकी है, पर भूखंड़ पर दूसरे का कब्जा होने के कारण वह मकान नहीं बना पा रही है। जनसुनवाई में पहुंची विधवा महिला के आंखों में आंसू थे वहीं कलेक्टर से न्याय की उम्मीद। लोट लगाते देख अधिकारी हरकत में आ गए और महिला की तुरंत सुनवाई हुई।

महिला के ससुर को पट्टे पर मिला था भूखंड

भूखंड क्रमांक 292 उसके ससुर गोपी पिता भेरा बावरी को ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे पर  भूखंड दिया गया था, तब से भूखंड खाली पड़ा हुआ था, लेकिन कुछ समय से इस भूखंड पर जितेंद्र मेघवाल ने कब्जा कर लिया। महिला विरोध करती है तो जितेंद्र दादागिरी करता है। इस संबंध में कई बार जनसुनवाई में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो आज मंगलवार को विधवा महिला ने न्याय के लिए लोट कर पहुंचने का निर्णय लिया।

कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया, कब्जा हटाने के आदेश

लोटन करते जनसुनवाई में पहुंची महिला को देखकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा गंभीर हुए और उन्होंने महिला को कुर्सी पर बैठाया।  जनसुनवाई में ही कलेक्टर ने एसडीएम संजीव साहू को आदेशित किया कि वे इस मामले को तुरंत कार्रवाई करें और कब्जा हटाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News