MP में प्रचार करने पहुंची हेमा मालिनी को इस वजह से होना पड़ा शर्मिंदा

11/22/2018 1:52:50 PM

भोपाल: एक ओर जहां बीजेपी ने MP में कमल दीपावली मनाते हुए घर- घर दीए जलाए। वहीं सांसद हेमा मालिनी की सभा में बार-बार बिजली गुल होना शर्मिंदगी का सबब बन गया। बिजली गुल होने पर हेमा को मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से अपना भाषण पूरा करना पड़ा। दरअसल, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी बुधवार को भोपाल की नरेला सीट से बीजेपी उम्मीदवार विश्वास सारंग के लिए प्रचार करने पहुंच थी, जहां हेमा को सुनने के लिए काफी भीड़ मौजूद थी। 


वहीं अचानक बिजली गुल होने से जनसभा में अफरा-तफरी मच गई। बार-बार बिजली गुल होने से हेमा परेशान हो गईं और जैसे-तैसे मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं के मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से भाषण पढ़ा। चुनाव में आज भी पुराने डायलॉग से वोट मांग रहीं हेमा मालिनी'आज बसंती आपके बीच आई है। बसंती की इज्जत का सवाल है। चल धन्नो!' हेमा मालिनी इन्हीं डायलॉग के साथ मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए वोट मांग रही हैं। 
 

suman

This news is suman