सिवनी में हो रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने ऑपरेशन चलाया तो हुआ खुलासा

9/6/2019 3:08:29 PM

सिवनी(अब्दुल क़ाबिज़ खान): सिवनी जिले में गांजे की खेती का बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी टीम ने किया। गांजे की खेती का चौकाने वाला यह मामला सिवनी जिले के गांव घोघरी नागन का है यहां आरोपी मुकेश तिवारी द्वारा अपने घर से लगी बाड़ी में करीब दो तीन साल से गांजा के पौधे लगाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान गांजे के पौधों समेत आरोपी को गिरफ्तारी करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

लाखों के गांजे के पेड़ हुए जब्त
गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव घोघरी गांव में गांजे की खेती का धंधा बड़े जोरों पर चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए  एस पी कुमार प्रतीक ने अलग अलग टीम बनाकर दबिश दी गई। जहां मुकेश तिवारी पिता रामकुमार तिवारी उम्र 40 साल निवासी घोघरी नागन के द्वारा अपने घर से लगे बाड़ा में तार की फेंसिंग लगाकर गांजा के पेड़ लगाए जाना पाया गया। जिसके बाद मौके पर वैधानिक कार्रवाई की गई और आरोपी व आरोपित के कब्जे से 44 नग छोटे बड़े गांजा के पेड़ जिनका वजन 46 किलो ग्राम था जब्त किया गया। आरोपी को धूमा थाना प्रभारी द्वारा विरुद्ध अपराध क्रमांक 230/19 धारा 8,20 एन.डी. पी.सी.एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर जेल भेज दिया गया।

 

 

meena

This news is Edited By meena