पुलवामा हमले के बाद जबलपुर में हाई अलर्ट, रेलवे जिला पुलिस ने की चेकिंग

2/22/2019 11:03:29 AM

भोपाल: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरे देश मे हाई अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे चप्पे में सेना,जिला पुलिस सहित आरपीएफ और जीआरपी भी पूरी तरह से अलर्ट है। जबलपुर एसपी अमित सिंह के निर्देश पर आज रात अचानक ही जिला पुलिस ,आरपीएफ और जीआरपीएफ ने जबलपुर के मुख्य रेल्वे स्टेशन और मदन महल स्टेशन में सघन चैकिंग की।


 

हर यात्री के सामान की हुई चेकिंग
एएसपी डॉ. संजीव के नेतृत्व में जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन में जीआरपीएफ और आरपीएफ सहित जिला पुलिस ने घंटो तक मूख्य रेल्वे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो में हर यात्रियों के सामान को चेक किया। डॉग स्क्वायड के साथ चैकिंग कर रही पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इस चैकिंग से कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन में; हड़कंप भी मच गया। गुरूवार को हुई इस चेकिंग को पुलिस अधिकारी इसे एक रूटीन चैकिंग बता रहे थे। 


पुलवामा आतंकी हमले के बाद से जबलपुर जिला पुलिस सहित रेलवे भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है ।यही वजह है कि आज अचानक ही पुलिस ने जबलपुर के दोनो ही मूख्य रेल्वे स्टेशन में सघन चेकिंग की है।

 

suman

This news is suman