सागर में तेज रफ्तार ट्रक और वैन की जबरदस्त टक्कर, 3 की मौत
Tuesday, Apr 22, 2025-08:30 PM (IST)

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र स्थित सागर-खुरई मार्ग पर जेरई ब्रिज के समीप आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने मारुती वैन और एक दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मारुती वैन सवार दो लोग और दुपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर बिलोन खुरई निवासी मारुती वैन सवार दो युवकों को जेरई ब्रिज के नीचे सागर रोड पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें महादेव ठाकुर और नरेंद्र ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। मारुती वैन सवार युवक बिलोन खुरई से सागर की ओर आ रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।
साथ ही स्कूटी पर सवार शुभम दीक्षित निवासी टीकमगढ़ हाल निवासी जरुवाखेड़ा पशु चिकित्सा केंद्र को भी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी चकनाचूर हो गई और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक दूर जाकर खड़ा हो गया और चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमाटर्म के लिए जिला चिकित्सालय रवाना किया। मृतकों के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।