कहीं इबादत तो कही पूजा करके कोरोना से रक्षा की मांगी दुआ, गंगा जमुनी तहजीब इस गांव से सीखिए...

5/18/2021 6:54:43 PM

आगर मालवा(फहीम उद्दीन कुरैशी): कोरोना महामारी को भगाने के लिए प्रशासन अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रहा है दूसरी और आम नागरिक भी इसमें पीछे नहीं है उनके द्वारा भी प्रार्थनाओं का दौर जारी है। हर धर्म के लोग अपने अपने तरीके से भगवान से कोरोना से बचाव को लेकर दुआ मांग रहे हैं।

PunjabKesari

ऐसा ही मामला आगर जिले के बड़ोद तहसील के ग्राम अंबा बड़ोद में देखने को मिला आंबा बड़ोद के हिन्दू मुस्लिम सभी ग्रामीण जन जंगल में गए वह आपने अपने मालिक को याद किया और जहां हिंदू समाज ने हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की व हवन कराया। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जंगल में नमाज अदा की एंव अल्लाह से दुआ की। कोरोना वायरस को हमारे देश से जल्द से जल्द भगा दे ऐसी प्रार्थना और दुआ की गई।

PunjabKesari

ज्ञात रहे कि आंबा बड़ोद में हिंदू मुस्लिम परिवार भाईचारे से रहते हैं वह दोनों ने अपने अपने धर्म के मालिक को याद किया और प्रार्थना वा दुआएं की साथ ही जंगल में भोजन बनाया और कोरोना वायरस को भगाने की भगवान व अल्लाह से प्रार्थना दुआ करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News