hanuman jayanti 2022: ना बिगड़े भाईचारा, इसलिए हिंदू सेना ने बदला झांकी का रूट, दिया शांति का संदेश

4/17/2022 12:19:52 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): रामनवमी (ramnavami) के दिन देश के कुछ स्थानों पर हुई हिंसा के बाद हनुमान जन्मोत्सव (hanuman jayanti 2022) पर ग्वालियर में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। यहां एक हिंदूवादी संगठन ने महज इसलिए शोभायात्रा का रूट बदल लिया, ताकि आपसी सौहार्द बना रहे। खबर राहत देने के साथ ही प्रेरक भी है। दरअसल तय कार्यक्रम के अनुसार हिन्दू सेना, हनुमान जन्मोत्सव (hanuman jayanti 2022) पर एक भव्य शोभायात्रा निकाल रही थी। रूट में मुस्लिम बाहुल्य इलाका आपागंज था। ऐसे में जिला प्रशासन ने आपत्ति जताई तो मामले की गंभीरता को समझते हुए हिन्दू सेना (hindu sena) ने अपना रूट बदल लिया। बाद में यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई महाराज बाड़ा पहुंची और हनुमान मंदिर पर महाआरती के साथ सम्पन्न हो गई।

PunjabKesari

झांकी निकालने वाले संगठन की सरहाना 

हालांकि हिन्दूसेना (hindu sena) ने आपागंज का नाम हनुमान गंज करने की मांग की है और यह संकल्प लेने का दावा किया है कि अगले साल से यह शोभायात्रा हनुमानगंज से होकर ही गुजरेगी। शोभायात्रा के दौरान हिंदू सेना कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज और जय जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष लगाते हुए चल रहे थे। वहीं पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे। पूरी शोभायात्रा के दौरान पुलिस का वज्र वाहन, पुरुषों के साथ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती दो एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों की देखरेख में रही। कुल मिलाकर भले देश के कुछ राज्यों में रास्ते को लेकर हिंसा की खबरें आईं हों लेकिन ग्वालियर से यह खबर ना सिर्फ सराहनीय है बल्कि प्रेरणादायी भी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News