Hit and Run : कार चालक ने एक्टिवा सवार को कुचला, घटना CCTV में कैद

Friday, May 03, 2024-12:49 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पूरा मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है जिसमें एक कर चालक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी और कुचल कर फरार हो गया।

PunjabKesari

आपको बता दे पूरा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के संचार नगर का है। जहां स्कूटी सवार महिला उषा शर्मा किसी काम से जा रही थी तभी गली में से एकदम कार चालक आया और उषा की स्कूटी को टक्कर मार दी और इस दौरान कार चालक में अपनी कार रिवर्स की और उषा को कुचलते हुए मौके पर से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कनाड़िया पुलिस ने उषा के परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena