इंदौर में लॉकडाउन के बीच जमकर हो रही होली की मस्ती

3/29/2021 12:27:42 PM

इंदौर: देशभर में आज बड़े ही जोश और उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है। होली के खास पर्व पर हर तरफ जश्न और रौनक का माहौल है। ऐसा ही कुछ रविवार को इंदौर के कई इलाकों में देखने को मिला। जहां मुख्यमंत्री और प्रशासन के आदेशों की लोगों ने पालना की। बता दें कि इंदौर में लॉकडाउन के बीच रंगों के पर्व होली का उल्लास जारी रहा। बच्चे सुबह से पिचकारी समेत रंगों की थैली लेकर घर के सामने मस्ती में मशगूल रहे।

ग्रामीण इलाकों में सादगीपूर्वक लोग एक-दूसरे से मिलकर होली मनाते नजर आए। जबकि शहर के मुख्य मार्ग लॉकडाउन के कारण सूने पड़े हैं। सामान्य तौर पर इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही जारी। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा कई जगहों पर होली खेलने पर पाबंदी लगाई गई है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में होली खेलने का उत्साह कम नहीं हो रहा।  

kirti

This news is Content Writer kirti