बाबा महाकाल दरबार में होलिका दहन के बाद शुरू हुई होली, गुलाल से श्रंगार कर की गई कोरोना मुक्ति की प्रार्थना

3/29/2021 9:56:40 AM

उज्जैन: उज्जैन में रविवार को देर शाम होलिका दहन का आयोजन किया गया। इंदौर के राजबाड़ा में भी 250 पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया। महाकाल नगरी उज्जैन में कंडों की होलिका जलाई गई। इस बीच बाबा महाकाल के दर पर रंग गुलाल उड़ाए गए। वहीं महाकाल का गुलाल से श्रंगार कर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई।  



बताया जाता है कि उज्जैन में किसी भी त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल मंदिर के दर से ही होती है। इसी को देखते हुए रविवार को देर शाम होलिका का दहन किया गया औऱ होली की शुरुआत की गई।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari