गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का देहावसान, आज झिंझरी में होगा अंतिम संस्कार

5/18/2020 11:53:43 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी रविवार को ब्रम्हलीन हो गए। उन्होंने कटनी स्थित दद्दा आश्रम में रात साढ़े आठ बजे के करीब अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें 8 मई को माइनर पैरालिसिस अटैक आने पर दिल्ली ले जाया गया था। शनिवार की शाम गंगाराम अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से कटनी लाया गया था। दद्दाजी के निधन पर प्रदेश भर में शोक की लहर हैं।


उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम शिवराजस पूर्व सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजिय सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। दद्दाजी के अस्वस्थ होने की जानकारी लगते ही रविवार को बड़ी संख्या में उनके शिष्य कटनी पहुंचे। इनमें फिल्म जगत की हस्तियों से लेकर राजनेता और अन्य लोग शामिल थे।
 

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि श्रद्धेय दद्दाजी ने पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का एक ऐसा अभियान चलाया जिससे अध्यात्म, धर्म और सद्विचार की एक नई लहर पैदा हुई और भारतीय संस्कृति को एक ही धागे में पिरोने का पवित्र कार्य हुआ। मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दद्दाजी का देवलोकगमन आज हुआ है, उनका आशीर्वाद मुझे सदैव मिला और वे आज भी मुझे आशीर्वाद और प्रेरणा देते दिखाई दे रहे हैं। वे भले ही आज भौतिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन वे सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे, आशीर्वाद देते रहेंगे और हमें सन्मार्ग दिखाते रहेंगे।

संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के परम शिष्य और विजयराघवगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने बताया कि दद्दा जी का अंतिम संस्कार दद्दा धाम स्थित श्रीकृष्ण वृद्धाश्रम के पास झिंझरी में सोमवार यानी आज दोपहर बाद होगा।


फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, राजपाल यादव एवं पदम सिंह ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री की पत्नी साधनासिंह, विधायक रमेश मेदोला, गोपाल सिंह चौहान डग्गी राजा,  पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, लखन घनघोरिया, संजय पाठक एवं अर्चना चिटनिस, आलोक चतुर्वेदी, नारायण त्रिपाठी, नीरज दीक्षित, प्रद्युम्न सिंह, मुन्ना राजा सहित कई बड़े चेहरे उनके दर्शन करने पहुंचे। 

 

 

 

 

 

meena

This news is Edited By meena