gwalior jail superintendent निलंबित, जेल में बंद शिवराज यादव से दिग्विजय सिंह के मिलने का वीडियो हुआ था वायरल, गृह विभाग ने लिया एक्शन

4/12/2022 3:57:56 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): बीते सोमवार को ग्वालियर की केंद्रीय जेल (central jail) में बंद शिवराज यादव (shivraj yadav) से दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) का मिलने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायलल हो रहा है। जिसके देखते हुए मध्य प्रदेश के गृह विभाग (home department mp) ने आपत्ति उठाई है। आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की और बताया कि ग्वालियर जेल अधीक्षक मनोज साहू (Jail superintendent Manoj Sahu) को निलंबित कर दिया है। 

गृह विभाग (home department mp) ने जेल मैनुअल के खिलाफ अंदर की फोटो और वीडियो वायरल होने पर ये कदम उठाया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) ने कल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष से जेल अधीक्षक के कार्यालय में मुलाकात की थी।‌ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) और आरोपी शिवराज यादव (shivraj yadav) से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister c) ने निलंबन के निर्देश जारी किए हैं।    

PunjabKesari

जेल में शिवराज यादव से मिले थे दिग्विजय सिंह

दरअसल सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम पर जलता हुआ पुतला फेंकने के आरोप में जेल में बंद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव (home minister narottam mishra) से दिग्विजय सिंह मिलने जेल पहुंचे थे। उनके साथ कांंग्रेस नेता आशोक सिंह (ashok singh) भी साथ में थे। इस मामले में दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) ने बताया था कि विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार देश के हर नागरिक को हैं। इस मामले में झूठा प्रकरण बनाकर निर्दोषों को फंसाया गया है। दिग्विजय सिंह(digvijaya singh)  ने कहा था मैं इसकी निंदा करता हूं और उच्च न्यायालय से शिवराज यादव (shivraj yadav)  को जमानत देने की अपील करता हूं। 


ये हैं पूरा मामला 

ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर NSUI कार्यकर्ता फरवरी 2022 में मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला दहन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं से इंदरगंज के सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम ने पुलता छीनने की कोशिश की। सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि NSUI जिला अध्यक्ष शिवराज यादव व उसके साथियों ने जानबूझकर एसआई के ऊपर पुतला फेंका था। ताकि उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके। इस दौरान 45 फीसदी झुलसे दीपक को इलाज के लिए दिल्ली रैफर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवराज यादव व उसके पांच साथियों पर हत्या का केस दर्ज किया था। इसी मामले में शिवराज यादव जेल में बंद है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News