गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा की, दिए जरूरी दिशा निर्देश

7/11/2022 6:38:18 PM

भोपाल (मोइन खान): मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने आपदा प्रबंधन की समीक्षा (meeting of disaster management) की। इसके साथ ही स्टेट कमांड सेन्टर (state command centre) का अवलोकन किया। DG होमगार्ड पवन जैन और ACS होम राजौरा ने जानकारी दी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया 1070 और 1079 दो टोल फ्री नम्बर, 96 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) कार्य कर रही है।

PunjabKesari

आपात काल में SDERF की टीम तैयार: गृह मंत्री

आपात स्थिति के लिए 19 रिज़र्व भी रखी गई है। सभी 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) स्थापित किए गए हैं। सभी जिलों में स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स (SDERF) की टीमें आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात हैं।

जिला स्तर पर 280 डिजास्टर रिस्पांस सेंटर्स का गठन

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्टेट कमांड सेंटर से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। डिजास्टर वार्निंग एंड रिस्पांस सिस्टम (DWRS) के द्वारा जानकारियां तत्परता पूर्वक संकलित कर प्रबंधन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं। जिला स्तर पर बाढ़ आपदा संभावित स्थानों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तर पर कुल 280 डिजास्टर रिस्पांस सेंटर (DRC) का गठन किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News