khargone पहुंचे गृह मंत्री बोले,- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

5/27/2022 4:28:52 PM

खरगोन (ओम रामनेकर): गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज खरगोन पहुंचे। गृहमंत्री ने शहर के सर्किट हाउस में कार्यकर्तों से मिलने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। वहीं शहर में 10 अप्रैल रामनवमी के जुलूस पर हुए उपद्रव को लेकर जल्द ही बड़ी कार्यवाई के संकेत दिए। गृह मंत्री के मुताबिक खरगोन में बटालियन सहित एक एएसपी और दो थाने के खोले जाएंगे और बटालियन का फोकस खरगोन ही रहेगा।


दंगाईयों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: नरोत्तम मिश्रा 

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहर में हुए दंगे पर फोकस करते हुए कहा कि दंगे की जड़ में कौन था, दंगे के पीछे कौन थे, इसके अपराधी कोन थे? जल्द ही इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस के क्वार्टर बढ़ाने के साथ ही निमाड़ क्षेत्र में एक पुलिस बटालियन और खरगोन में जैतापुर को पुलिस चौकी से थाना और बिस्टान नाके पर एक नया थाना खोला जाएगा। इसके अलावा एक एएसपी का पद भी स्वीकृत किया जा रहा है, जिसका मुख्यालय बड़वाह में होगा।
 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh