गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डबरा वासियों को श्रीधाम ट्रेन के रूप में दी बड़ी सौगात!

Sunday, Aug 27, 2023-02:32 PM (IST)

डबरा (भरत रावत): डबरा को शनिवार की शाम निजामुद्दीन जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस के रूप में नई सौगात मिली। ट्रेन को प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बोलते हुए कहा कि मात्र दो ट्रेनों का स्टॉपेज स्वाभाविक रूप से डबरा में हुआ पर उसके बाद छत्तीसगढ़ महाकौशल के लिए जो आंदोलन किए गए उसकी गूंज प्रदेश तो क्या देश भर में भी देखने को मिली थी, तभी से ट्रेनों के रुकने का सिलसिला शुरू हुआ और क्षेत्र ने विकास की दिशा में कदम आगे बढ़ाया। वहीं ट्रेनों के रुकने से यहां व्यापार बढ़ा और यह क्रम आज भी लगातार जारी है। डबरा की जनता की एकता और ताकत ने जो चाहा है वह पाया है। क्षेत्र की जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को गाड़ी संख्या 12191/92 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस के डबरा स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ गृह, जेल व संसदीय कार्य मंत्री मध्यप्रदेश डॉ. नरोत्तम मिश्र और सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर की ओर से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर संपन्न हुआ।

PunjabKesari

वहीं पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत में हर चीज बनना संभव हो सकी है। हम तल से लेकर नभ तक पहुंच चुके हैं, तो वहीं उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों पर कहा कि आज देश उस दिशा में आगे खड़ा हुआ है कि यदि सामने से गोली आती है तो यहां से गोला जाता है, कोई भी देश भारत की तरफ टेढ़ी निगाह कर नहीं देख सकता और यह संभव हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण वहीं उन्होंने ट्रेन का नाम श्रीधाम एक्सप्रेस क्यों पड़ा यह भी उपस्थित लोगों को बताया साथ ही अपने जीवन से जुड़े कई संस्मरण भी सुनाएं।

PunjabKesari

डबरा स्टेशन को गाड़ी सं 12191 / 92 निजामुद्दीन - जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस के रूप में एक नई एक्सप्रेस रेल सेवा प्राप्त हो रही है, जो कि गृहमंत्री और सांसद के अथक प्रयासों से संभव हो सका है। इस ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता सीधे देश की राजधानी दिल्ली और जबलपुर से जुड़ सकेगी बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम भूमिका निभाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News