हनीप्रीत को लेकर जेल में दो कैदियों में हुआ था झगड़ा, 1 साल और बढ़ी सजा

7/13/2019 9:55:36 AM

सागर: सागर जिले में बलात्कार और हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की शिष्या हनीप्रीत के कारण एक कैदी की सजा बढ़ गई है। दरअसल एक कैदी द्वारा हनीप्रीत पर की गई टिप्पणी दूसरे कैदी को पंसद नहीं आई और उसने इसका विरोध किया। दोनों कैदियों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्नल सिंह श्याम ने मारपीट करने के आरोपी कैदी को एक साल के सश्रम कारावास के साथ एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।



जानकारी के अनुसार, बापूपुरा का रहने वाला मुकेश रैकवार तथा बंटी उर्फ प्रताप राजपूत सागर जिला जेल के शिवखंड वार्ड नं. 7 में कैद काट रहे हैं। बंदी गृह में लगे टीवी पर 27 सितंबर 2017 को हनीप्रीत की न्यूज चल रही थी। इस दौरान बंटी ने हनीप्रीत को लेकर कुछ टिप्पणी की। जिसका मुकेश ने विरोध किया तथा मुकेश बाथरूम के पास से लोहे की चद्दर का टुकड़ा लाया और बंटी पर हमला कर दिया।

meena

This news is Edited By meena