रिश्वतखोरों को पकड़वाने पर मिला सम्मान, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की अनोखी कवायद

10/3/2021 7:50:37 PM

बड़वाह (वाजिद खान): आपने अभी तक अनेक प्रकार के सम्मान समारोह देखे होंगे। लेकिन सनावद नगर में एक अनोखा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रिश्वत लेने वालों को पकड़वाने पर समाजसेवी नागरिकों ने उनका सम्मान समारोह बीच बाजार के चौराहे में किया। जिससे युवाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए हौसला बढेगा। और भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके।

खरगोन जिले के सनावद कमें 30 सितम्बर को पंजीयन कार्यालय और एनवीडीए कार्यालय के रिश्वत लेते कर्मचारियों को पकड़ाने वाले आकाश बिर्ला और भंवरलाल रावल के पुत्र सुमित रावल को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। बिर्ला और रावल को समाजसेवी मुश्ताक मलिक और उनके साथियों ने शनिवार को सनावद के त्रिकोण चौराहे पर आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में सम्मानित किया। संभवतः यह पहली बार हो रहा है जब भ्रष्टाचार से सीधी लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं का सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया है।

बिर्ला और रावल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष की पूरी घटना सुनाई और समाज से भ्रष्टाचार के समूल उन्मूलन का आव्हान किया। समाजसेवी डॉ. जयराम चौधरी ने बिर्ला और रावल के साहस की प्रशंसा की।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari