छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Friday, Mar 14, 2025-02:02 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, ग्वालियर से बागेश्वर धाम जा रहे एक परिवार की कार डिवाइडर से टकरा गई और तीन लोगों की इस दर्दनाक इस हादसे में मौत हो गई है। तीन अन्य लोग गंभीर घायल हैं यह घटना सुबह 4:00 की है।
घटना छतरपुर में बसारी के पास की है बताया जा रहा है कि ग्वालियर का सोलंकी परिवार छतरपुर जा रहा था और ड्राइवर को नींद आ गई कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। सभी लोग ग्वालियर जिले के रहने वाले हैं और घायलों को तत्काल ग्वालियर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।