पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत

Saturday, Apr 19, 2025-04:12 PM (IST)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना-अमानगंज रोड़ अंतर्गत आने वाले अकोला के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है और दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक युवक जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक रामकरण आदिवासी पिता हल्कू आदिवासी उम्र-20 वर्ष निवासी जमुनहाई जो अपने बहन के घर डोभा से वापस अपने गांव जा रहा था।

PunjabKesariतभी कटहरी निवासी अन्नू आदिवासी पिता मिलन आदिवासी उम्र-21 वर्ष खजरी कुडार से वापस अपने घर आ रहा था, तभी अकोला के पास दोनो बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। एक अन्य युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News