छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, कार की जोरदार टक्कर से पिता की मौत, बेटा घायल

Monday, Feb 24, 2025-06:00 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में में झांसी - खजुराहो हाईवे (फोर लाईन सड़क) पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं एक बच्चा गंभीर घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां गन्ना का रस निकालने की मशीन वाहन पर पिता-पुत्र बागेश्वर धाम अपनी दुकान लगाने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार आर्टिका कार ने टक़्कर मार दी।

PunjabKesariजिससे गन्ना का रस निकाल कर पेट पालने वाले गरीब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा गंभीर घायल है। घटना को अंजाम देने वाला वाहन आर्टिका और उसका चालक ग्वालियर का बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना और मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News