दमोह में भीषण सड़क हादसा, दो भाइयों की दर्दनाक मौत, जेसीबी से टकरा गई बाइक

Thursday, Jan 23, 2025-08:08 PM (IST)

दमोह। (इम्तियाज चिश्ती): मध्यप्रदेश के दमोह जिले में जबलपुर नाका के पास गुरुवार शाम के वक़्त बृजबासी के सामने सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक बाइक पर चार युवक सवार थे, जो सड़क किनारे कार्य कर रही नगरपालिका की जेसीबी मशीन से टकरा गए। चारों  बाइक सवार टकराकर घायल हुए जिस में एक नाबालिग स्कूली छात्र था और घटना में दो युवकों की मौत हो गई। तो वहीं स्कूली छात्र और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। सड़क हादसे में दो मृतकों में दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतकों में अशोक पिता घनश्याम अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी घटेरा थाना नोहटा और दूसरा मृतक मनीष पिता घनश्याम उम्र 22 वर्ष निवासी घटेरा घायलों में उदय पिता राजकुमार अहिरवार उम्र करीब 15 वर्ष घटेरा, दूसरा घायल स्कूली छात्र जतिन पिता बसोरी लाल अहिरवार उम्र 16 वर्ष निवासी सेमरा मडिया का बताया गया है। इसमें उत्कृष्ट स्कूल में 10वीं का छात्र है जिसका इलाज जारी है।जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने चेकअप उपरांत ईसीजी कराकर दो को मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesariवहीं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र सहित दो लोग घायल होने पर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर नगरपालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा, कोतवाली टीआई आनंद राज, पटवारी कुंजबिहारी दुबे सहित पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुँची घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया गया। घटना स्थल पर घायलों के खून बहने से नगरपालिका के फायर बिग्रेड के माध्यम से सड़क को साफ किया गया। पुलिस सारे घटना क्रम की जाँच कर रही है कि घटना किस कारण हुई, स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब नगरपालिका की जेसीबी मशीन और टैक्टर ट्राली से स्टेडियम के सड़क किनारे कार्य चल रहा था तभी यह घटना घटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News