शाजापुर में ओवरटेक करने के चक्कर में दो मिनी ट्रकों से टकराया ट्रक, दो लोगों की मौत

Friday, Aug 16, 2024-10:04 AM (IST)

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा - मुंबई हाईवे पर एक ट्रक दो मिनी ट्रकों से टकरा गया है। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, चार लोग घायल हैं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाजापुर एडिशनल एसपी टीएस बघेल से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की है करेड़ी नाका के पास पुलिया की यह घटना है। दो मिनी ट्रकों में सब्जियां जा रहीं थी और एक ट्रक स्क्रैप से भरा हुआ था।

PunjabKesari
 गाड़ियां एक दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में टकरा गईं, एक्सीडेंट के कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था। यातायात और लालघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रकों को सड़क से हटाया गया अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, मृतकों और घायलों के बारे में पता लगा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News