बाथरूम में मरीज के साथ अस्पताल कर्मचारी ने की गंदी हरकत, FIR के बाद गिरफ्तार, जानिए प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल MY का शर्मसार कर देने वाला पूरा मामला

Tuesday, Nov 08, 2022-03:19 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी) : प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक बार फिर कर्मचारी द्वारा एक ऐसे काम को अंजाम दिया गया जिसके चलते अस्पताल की चारों ओर बदनामी हो गई। आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाना संयोगितागंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम का गठन करते हुए मामले की शुरुआती निष्पक्ष जांच कराई गई और फिर धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए त्वरित आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।

PunjabKesari

प्रदेश के सबसे बडे सरकारी अस्पताल एमवाय में एक बार फिर शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज कराने गए एक व्यक्ति के साथ कर्मचारी मुकेश पिता बाबूलाल ने इलाज कराने आए मरीज को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। अपने साथ हुई अश्लील हरकत से परेशान मरीज ने थाने का रुख किया और संयोगितागंज थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने मामला संज्ञान में आने के बाद बारीकी से टीम भेजकर मामले की जांच कराई। तत्पश्चात धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज किया और शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।

PunjabKesari

अस्पताल में हुई इस घटना को लेकर पत्रकारों द्वारा थाना प्रभारी से महिला छोटे मासूम बच्चे जो कि अस्पताल परिसर में आते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल किया गया। पत्रकारों के जवाब में थाना प्रभारी ने ऐसी घटना दोबारा ना हो इसको लेकर कैंपेनिंग चलाने और सुरक्षा की दृष्टि से और बेहतर कदम उठाने की बात कही है। हालांकि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हुए घटनाक्रम ने एक बार फिर शहर इंदौर को शर्मसार कर दिया अब देखना यह होगा कि अस्पताल प्रबंधन किस तरह के और कितने कठोर कदम उठाता है जिससे यह घटना आखिरी घटना हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News