अस्पताल की लापरवाही ने छीना नवजात से मां का साथ

8/3/2018 10:51:37 AM

भिंड : जिले के अटेर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अटेर क्षेत्र निवासी अनीता कुशवाह को ज्यादा लेबर पेन होने पर अटेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद न होने के चलते ये डिलीवरी नर्सों की देखरेख में की गई। जहां अनीता ने एक बच्चे को जन्म दिया।

परिजनों का आरोप है कि नर्सों ने गलत तरीके से अनीता का ऑपरेशन किया। जिसके बाद उसकी ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी। आनन फानन में नर्सों ने प्रसूता को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। कमजोरी के चलते अनीता बेसुध हो गई और पलंग से नीचे जमीन पर गिर। हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं बच्चे का इलाज एसएनसीयू वार्ड में डॉक्टरों की देख रेख में चल रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News