मध्य प्रदेश का बजट 2020: इस बार के बजट से गृहिणियों ने महंगाई पर लगाम लगाने की कही बात, कहा, - रसोई चलाना हो रहा है मुश्किल

3/8/2022 9:52:23 AM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्यप्रदेश में बजट का इंतजार कर रही जनता शिवराज सरकार से कई उम्मीदें लगाकर बैठी हैं। इस बार के बजट से मंहगाई से जूझ रही जनता को राहत की उम्मीद है। मध्य प्रदेश सरकार 9 मार्च को अपना बजट पेश कर रही है और इस बजट को लेकर हर वर्ग को उम्मीद है कि सरकार कुछ न कुछ राहत देगी। इस बार के बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद गृहिणियों को है। इसी को लेकर पंजाब केसरी ने गृहिणियों से चर्चा की। उन्होंने बजट के बारे में अपनी राय रखी।

बढ़ती महंगाई के बीच घर चलाना मुश्किल

पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए गृहिणियों ने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है। दिन प्रतिदिन रसोई गैस और बिजली साथ ही के दाम  तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही खाने पीने की चीजें भी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। आम लोगों के रसोईघर का बजट पूरी तरह बिगड़ चुका है। उन्हें सरकार से उम्मीद है कि इस बजट में महंगाई को कम करने के लिए सरकार कुछ ना कुछ प्रावधान जरूर करें। गृहिणियों का कहना है कि सब्जियों के साथ-साथ दाल और मसालों के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

महंगाई पर लगाम लगाने में विफल शिवराज सरकार! 

गृहिणियों ने पंजाब केसरी से बात करते हुये बताया कि एमपी सरकार हर साल बजट पेश करती है। लेकिन गृहिणियों को कभी कोई राहत नहीं देती। रसोईघर में इस्तेमाल होने वाले समान में कोई भी छूट नहीं मिलती है। सरकार हर साल दावा करती है कि महंगाई को कम करेगी। लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि अबकी बार शिवराज सरकार के बजट से उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस महंगाई के बारे में सोचेगी और किचन के बजट को कम करेगी 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News