ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा, सायरन लगी कारों के चालक फंसे

8/23/2018 12:29:35 PM

जबलपुर : कार में लगे सायरन और तेज आवाज करने वाली बुलट के खिलाफ  ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार शाम से रात तक अभियान चलाया। एसपी अमित सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने प्रमुख चौराहों पर चेकिंग कर वाहनों से सायरन, हूटर निकलवाए। साथ ही चालान की कार्रवाई भी की।

शाम 6 बजे से शुरू की चेकिंग
सुबह से ही पुलिस ईद की ड्यूटी पर तैनात थी। शाम लगभग 6 बजे एसपी ने निर्देश दिए कि वह वाहनों में सायरन, हूटर की चेकिंग शुरू कर दे। सभी थानों की पुलिस ने मुख्य चौराहों पर चेकिंग लगाई। इस दौरान कुछ वाहन चालक ऐसे भी थे, जो पुलिस के रोकने पर नहीं रुके। उनका पीछा करके रोका और फिर उनके वाहनों से सायरन हटाने की कार्रवाई की गई।
20 वाहनों के काटे चालान चेकिंग के दौरान कोतवाली, मदनमहल, संजीवनी नगर, माढ़ोताल, रांझी, शहपुरा, और यातायात पुलिस ने 20 चार पहिया वाहनों से सायरन हटाते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किए।
 

suman

This news is suman