इंदौरवासियों को कहीं महंगी ना पड़ जाए लापरवाही ! कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल

11/24/2021 6:39:39 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक बार फिर कोरोना के मरीजों के आंकड़ों में उछाल आया है। दो दिन पहले यहां महज मरीज कोरोना पॉजीटिव आए थे तो इस आंकड़े में जबरदस्त उछाल लेते हुए 13 कर दिया है। अब इस बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी चिंता जाहिर की है। साथ ही साथ मास्क के लिए बरती जा रही लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है और सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को भी जरूरी बताया।

सीएमएचओ डॉक्टर सत्या के अनुसार कोरोना महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 1393 रिकॉर्ड की गई है और कोरोना मरीजों की तादाद को लेकर सीएमएचओ का कहना है कि बीती रात आए बुलेटिन में 13 नए मरीज सामने आए हैं। बढ़ते आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और इस महामारी से एक और मौत होना भी हाल ही में सीएमएचओ ने बताया है। पॉजिटिव मरीजों के अचानक बढ़े आंकड़ों को लेकर विभाग प्रदेश की लगभग सभी गतिविधियों का पूर्ण रूप से खुलना कहीं ना कहीं एक कारण है शहर के आमजन खुले में बगेर मास्क कई लोग देखे जा रहे हैं। ये भी संक्रमण को पास करने का माध्यम हो सकते है। प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों को लेकर बात की गई तो उन्होंने सबसे पहले तो वैक्सीनेशन के दूसरे डोज़ को लेकर कुछ बातें स्पष्ट की और फिर खुले स्कूल और कॉलेजों में सावधानियां पूर्ण रूप से बरती जाएं। लापरवाही को बढ़ते आंकड़ों के लिए जिम्मेदार बताया। मास्क सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का भूलना भी कहीं ना कहीं परेशानी का कारण होना बताया है।

meena

This news is Content Writer meena