GRP थाने में दादी-पोते को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का मामला : वीडियो वायरल होते ही मानव अधिकार आयोग ने रेल SP से मांगी रिपोर्ट

Friday, Aug 30, 2024-06:11 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी) : कटनी के जीआरपी थाने में एक वृद्ध दादी और उसके नाबालिग पोते को बेरहमी से मारपीट कर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, वीडियो में कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने एवं अन्‍य स्‍टॉफ नाबालिग और उसकी दादी कुसुम बाई के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए दिख रही है, बताया जा रहा है कि जीआरपी पीड़ित के पुत्र को किसी मामले में ढूंढ रही थी उसके नहीं मिलने पर मां और पुत्र से पूछताछ के लिए थाने ले आई थी।

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश भर में हो रही राजनीति और आलोचना के बाद जीआरपी टीआई अरुणा वाहने, आरक्षक अजय श्रीवास्तव, शोएब अब्बासी, सलमान खान, ओंकार सिरसाम, वर्षा दुबे को निलंबित कर मामले की जांच रेल डीआईजी मोनिका शुक्ला को सौंपी गई हैं।

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार व वायरल वीडियो के आधार पर मामले में तत्काल संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी की एकलपीठ ने प्रथम द्रष्टया मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, पुलिस अधीक्षक (रेल) जबलपुर से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News