फसल बीमा का लाभ न मिलने से सैकड़ों किसानों ने किया चक्का जाम

8/31/2018 10:48:00 AM

बालाघाट : खैरलांजी क्षेत्र में पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने चक्का जाम कर दिया। किसानों ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित खरखड़ी गांव में बालाघाट से मेवाड़ राज्यमार्ग पर बैठकर प्रदर्शन किया और टायरों में आग लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के चलते घंटों तक राज्यमार्ग पर जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसडीओपी वारासिवनी समेत भारी बल मौके पर पहुंचा।


ग्रामीणों का आरोप है कि खैरलांजी में बारह से ज्यादा गांव के 550 किसानों ने यह सोचकर अपनी फसलों का बीमा कराया था कि मौसम की मार या किसी अन्य कारणों से यदि उनकी फसल खराब होती है तो उस स्थिति में प्रधानमंत्री फसल योजना से इसका लाभ उन्हें मिलेगा। लेकिन आज उनकी फसल बर्बाद होने के बाद भी किसान मुआवजे से महरूम हैं। कार्यालयों में दिलासे के सिवाए उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है। जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने ये फैसला लिया।

 

 

rehan

This news is rehan