जारी है वन्य जीवों का शिकार, गश्त के दौरान मिला जानवरों का मांस, दो पर FIR

7/15/2021 11:57:43 AM

शमशाबाद: वन विभाग ने आज बड़ी मात्रा में जंगली जानवरों का मांस एक टपरे से बरामद किया है। वहीं दो लोगों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2/9/52 के तहत मामला दर्ज किया है और जप्त मांस को परीक्षण के लिए जबलपुर भेजा गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए वन विभाग ने टीमों को रवाना किया है।

PunjabKesari

दरअसल, ग्राम करैया के वीट से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने रात में जानवरों का शिकार किया है। वन रक्षक पूजा शर्मा गश्त के लिए मौके पर पहुंची। अतिक्रमण में बने एक टपरे में कुछ लोग थे जब उस टपरे के पास वनरक्षक पहुंची तो कुछ लोग निकल कर भागने लगे।

PunjabKesari

इस दौरान महिला वनरक्षक ने फोर्स को बुलाया और तलाशी में बड़ी मात्रा में धारदार हथियार, पशुओं का मांस मौके से मिला है। वही जिनका टपरा है। उनकी पहचान कर ली गई है और शिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News