छतरपुर में संदिग्ध हालत में मिले पति-पत्नी के शव, 3 साल पहले हुई थी शादी

Monday, Dec 16, 2024-05:03 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। जहां उनके शव संदिग्ध हालात में घर में मिले हैं। घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर का है। जहां लवकुशनगर थाने के मिढ़का गांव में 25-26 वर्ष के नवदंपत्ति पति-पत्नी मनोज और ज्योति के शव मिले हैं।

PunjabKesari

बीती रात दोनों ने साथ में खाना खाया और दोनों घर में अकेले थे उनकी मां बाहर गई हुई थी जब सुबह वापस आई तो पता चला और सुबह मृत अवस्था में मिले। इनकी शादी 3 साल पहले ही हुई थी और शादी को 3 साल ही हुए हैं और अब ये हादसा हो गया। यह सब क्यों और कैसे हुआ, यह हत्या है या आत्महत्या है फिलहाल यह जांच का विषय है। वहीं पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब आखिर मामला क्या है यह PM रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल थाना पुलिस घटना की जांच और मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News