लॉकडाउन के दौरान मप्र में बढ़े पति-पत्नी के विवाद, हेल्पलाइन नंबर जारी

4/18/2020 3:18:56 PM

भोपाल: कोरोना संक्रमण से बचाव के तौर पर अपनाए जाने वाले लॉकडाउन के अलग अलग तरह के साइड इफैक्ट सामने आ रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में इससे जुड़ा एक खास मुद्दा चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल प्रदेश में लॉकडाउन के बाद पति पत्नी के झगड़ों और घरेलू हिंसा में एकाएक बढ़ोतरी हुई है। खासकर बड़े शहरों में घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों ने पुलिस प्रशासन के सामने भी चुनौती खड़ी करदी, और उन्हें इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करना पड़ गया। यह नंबर राज्य महिला आयोग द्वारा जारी किए गए हैं, जिससे पर कॉल करके महिलाएं खुद पर हुई हिंसा की शिकायत कर सकती है। जिस पर महिला सेल पहले परिवार के लोगों की काउंसलिंग करेगी, उसके बाद भी अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो मामले में कानूनी कदम भी उठाया जा सकता है।



क्या है हेल्पलाइन नंबर ?
राज्य महिला आयोग की यह हेल्पलाइन सेवा प्रदेश के पांच शहरों में ही शुरू हुई है।
भोपाल- 7587610403, 7587610402
इंदौर-  7587610401, 7587610400
जबलपुर- 7587610406, 7587610407
ग्वालियर- 7587610398, 7587610399
सागर- 7587610408, 7587610409



कहां कितने मामले सामने आए ?
मध्यप्रदेश के पांच शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और सागर में लॉकडाउन के दौरान कुल 122 घरेलू हिंसा के मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक जबलपुर में 40, सागर में 35,भोपाल में 18, इंदौर में 15 और ग्वालियर में 14 मामले सामने आए हैं।

meena

This news is Edited By meena