सिंधिया बोले- मुझे चुनाव कहां से लड़ना है, यह पार्टी तय करेगी

4/5/2019 1:47:23 PM

भोपाल: एमपी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 29 में से 22 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। लेकिन इंदौर, गुना और ग्वालियर जैसी हाईप्रोफाइल सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है। इसी सस्पेंस के चलते ये सीटें होल्ड पर रखी गई हैं। वहीं गुना से सिंधिया के नाम का ऐलान न होने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी सिंधिया को ग्वालियर या इंदौर से चुनाव लड़वा सकती है। हालांकि सिंधिया ने भी इस बात के संकेत दिए है। उन्होंने कहा है कि 'गुना-शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना या मालवा अंचल की किसी भी सीट से चुनाव लड़ाएं, मैं तैयार हूं'।


 

मेरे चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी तय करेगी- सिंधिया
दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने कहा कि 'मुझे कहां से चुनाव लड़ना है, यह मैं नहीं, बल्कि पार्टी तय करेगी। पार्टी चाहे मुझे गुना-शिवपुरी, चाहे ग्वालियर, मुरैना या मालवा अंचल की किसी भी सीट से चुनाव लड़ाए, मैं तैयार हूं। क्योंकि इन सभी जगह से मेरे रिश्ते राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत हैं। वहां के लोगों से भी मैं राजनीति से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ हूं।'
 

सिंधिया ने कहा कि 'मैं राजनीति में नहीं, बल्कि जनसेवा में हूं। अपने पिता की तरह विकास और प्रगति में विश्वास करता हूं। विधानसभा चुनाव में जनता ने हम पर विश्वास किया है। अब उस विश्वास पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है।'

suman

This news is suman