चाहता तो मैं भी लंगड़ी सरकार बना सकता था- शिवराज

12/24/2018 10:50:37 AM

भोपाल: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, 'एमपी में कांग्रेस की लंगड़ी सरकार है उसे भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। चाहते तो हम भी चुनाव नतीजों के बाद राज्य में बीजेपी की लंगड़ी सरकार बना सकते थे, लेकिन हमें ऐसा करना मंजूर नहीं था।' शिवराज ने यह बात आभार यात्रा के दौरान हरदा के सिराली गांव में कही। 

शिवराज ने कहा कि, 'वे इस बार अपना काम गिनाने नहीं बल्कि जनता का आभार प्रकट करने आए हैं।' शिवराज ने कहा कि 'हमनें अपने कार्यकाल में इस पूरे इलाके को बदलने की कोशिश की है। राज्य के विकास के लिए हमारी कोशिशें जारी रहेंगी, ये मत सोचना कि मैं सीएम नहीं रहा, कांग्रेस की भी पूरी सरकार नहीं बनी है, लंगड़ी बनी है। चाहता तो लंगड़ी सरकार मैं भी बना लेता, लेकिन मैंने कहा नहीं, जब बनाऊंगा तो शानदार, पूरी की पूरी बहुमत के साथ।' शिवराज ने कहा कि, 'कांग्रेस और बीजेपी की सरकार में जमीन-आसमान का अंतर हैं। कांग्रेस की सरकार का हफ्ता भी नहीं गुजरा है लेकिन अंतर दिखना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कभी यूरिया खाद की कमी नहीं हुई है, लेकिन यहां कालाबाजारी शुरू हो गई है, बिजली ने भी आंख मिचोली शुरू कर दी है।'

बता दें कि, शिवराज सिंह चुनाव में मिली हार के बाद आभार यात्रा कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि, 'पहले वे कलम चलाकर शासन करते थे लेकिन अब वे जनता के लिए लड़-लड़कर काम करेंगे। इसके बाद शिवराज ने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस ने उनके शासनकाल में शुरू हुई योजनाओं को बदलने या बंद करने की कोशिस की तो वे जोरदार राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगे।'

Vikas kumar

This news is Vikas kumar