IAS अधिकारी से धोखाधड़ी, दस्तावेज में पति बना लिया पति, पुलिस ने दर्ज किया मामला

3/6/2021 5:29:51 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाने पर कोर्ट के आदेश के बाद एक प्रकरण दर्ज हुआ है।दरअसल लसूड़िया थाने में एक IAS अफसर संजीव वर्मा ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शिकायत में कहा है कि महिला ब्लैकमेल कर रही है। उसने दस्तावेज में पति के रूप में मेरा नाम दर्ज कराया है। पासपोर्ट और मतदाता परिचय पत्र भी मेरा नाम लिखवा लिया है। उधर, महिला ने नंवबर 2016 अफसर पर शादी के बाद धोखा देने का आरोप लगाया था। वह थाने में इसकी शिकायत भी कर चुकी है। संतोष वर्मा वर्तमान में नगर प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ हैं। शिकायत के बाद पुलिस पुरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है बता दें लसूड़िया पुलिस के अनुसार संतोष वर्मा की शिकायत पर आरोपी हर्षिता अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी हर्षिता अग्रवाल एलआईसी एजेंट है। IAS अफसर संतोष वर्मा ने पुलिस को बताया कि महिला उनसे एलआईसी एजेंट के रूप में ही मिली थी। उनके एलआईसी के नाम पर दस्तावेज ले लिए थे। महिला ने बाद में धोखाधड़ी करते हुए दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और वोटर आईडी में मेरा नाम अपने पति के रूप में दर्ज करवा दिया। महिला अब पासपोर्ट भी बनवाने की तैयारी में थी पासपोर्ट में भी वह सब को अपना पति बताते हुए विभाग में आवेदन दे चुकी थी। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच दोस्ती टूटी है जिसके बाद पहले महिला शिकायत करने थाने पहुंची थी बाद में साहब ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज करवा दिया। वहीं जैसे ही हाईप्रोफाइल मामला पुलिस के सामने आया। तो पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, और इस मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari