मनी लॉन्ड्रिंग केस: निलंबित IAS ऑफिसर और कोयला कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें, 12 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ी

11/11/2022 7:24:01 PM

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के  निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल व लक्ष्मीकांत तिवारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में सभी की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ गई है। कोर्ट ने 12 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा दी है। कोर्ट ने ईडी को जवाब पेश करने के लिए 12 दिन का समय दिया है। अब 23 तारीख को फिर से चारों आरोपी पेश होंगे।

वहीं छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला मामले में ED द्वारा गिरफ्तारी को लेकर सूर्य कांत तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सब कुछ षडयंत्र पूर्वक किया गया है। कुछ बड़े लोगों द्वारा उन्हें फंसाया जा रहा है। जो आरोप लगे है सभी बेबुनियाद हैं। आने वाले समय में पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

meena

This news is Content Writer meena