3 साल बाद IAS सर्विस मीट का आयोजन, CM शिवराज बोले- बहुत हद तक कोविड-19 पर विजय प्राप्त की है
Friday, Jan 20, 2023-07:30 PM (IST)

भोपाल(विवान तिवारी) : बीते कुछ वर्षों से लगातार कोरोना की लहरों ने कई बड़े कार्यक्रमों को रोक कर रखा हुआ था। इसी कड़ी में पिछले 3 वर्षों से आईएस सर्विस मीट का आयोजन नहीं हो पा रहा था। अब कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो एक बार फिर से राजधानी भोपाल में इस खास आयोजन की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन अकैडमी में दीप जलाकर किया। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा।
शुभारंभ के दौरान सीएम शिवराज के साथ कई अधिकारी भी साथ रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि आप और हम मिलकर मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे। वहीं उन्होंने कोरोना लेकर बड़ी बात कहते हुए यह कहा कि मिट्टी मध्य प्रदेश को सबसे पहले बधाई और धन्यवाद देता हूं जिस प्रकार से उन्होंने कोरोना का मुकाबला किया वह अद्भुत और अभूतपुर्ण है।
इस दौरान उन्होंने जनसेवा अभियान में कलेक्टरों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उनकी तारीफ भी की। उन्होंने अधिकारियों के व्यवहार को लेकर कहा कि हमें विनम्र रहकर कार्य करना आना चाहिए, अहंकार शून्य रखकर कार्य करना चाहिए उन्होंने अपने संबोधन में लगातार अधिकारियों को सलाह दी और यह कहा कि आप अपने परिवार बच्चों को भी समय दे परेशानियों में से घर आने पर उत्साह मिलता है टीम तनाव में ना रहें प्रसन्न रहें।
• आईएएस अधिकारियों का सीएम ने बढ़ाया मनोबल
आज देश की अलग स्थिति है और आज हमारा देश ऐसी स्थिति में है कि कई मामले में दुनिया का नेतृत्व करेगा। भारत का मान सम्मान प्रतिष्ठा अभिजीत जिस ढंग से हम कर रहे हैं G20 का एक कार्यक्रम हुआ। 3 पॉइंट कितना सार्थक हुआ वह आपने देखा होगा। मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि समय है हमारा सर्वश्रेष्ठ। हमें देश को देना है। हम अच्छा कर रहे हैं लेकिन और बेहतर करने की गुंजाइश होनी चाहिए। वह हमें करना ही होगा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ कैसे दे सकते हैं।
• इस मीट में वैचारिक विषयों पर मंथन होगा: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीट को ले करके यह कहा कि आज आईएएस मीट प्रारंभ हुई है। दिन-रात काम करने के बाद कुछ पल ऐसे निकलने चाहिए। जब रूटीन के अलावा खेल सहित अन्य गतिविधियां करें। यह पुनः कार्य करने की ऊर्जा उत्पन्न करता है। इस मीट में वैचारिक विषयों पर भी मंथन होगा। यह टीम एमपी है जो मिलकर काम करती है।
• तीन दिवसीय मीट में होंगे खेल कूद कार्यक्रम, 3-4 को आईपीएस मीट
प्रशासन एकेडमी में हो रहे इस खास तीन दिवसीय सर्विस मीट में खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होनी है, इसमें आईएएस अधिकारी और उनके परिवार जन भी भाग लेंगे। वही आईपीएस सर्विस मीट को लेकर ऐसी जानकारी मिल रही है कि वह 3 और 4 फरवरी को होना है।