प्रस्तावित आंदोलन को लेकर आईबी ने किया हाई अलर्ट, सोशल मीडिया की निगरानी पर ज़ोर

8/8/2018 3:19:26 PM

ग्वालियर : नौ अगस्त  को होने वाले आंदोलन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के बाद से ग्वालियर, भिंड और मुरैना में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 2 अप्रैल को ग्वालियर-चंबल संभाग में भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव में दलित वर्ग के लोगों पर जो केस दर्ज हुए थे उसे वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें आस पास के इलाकों से लोगों के इकट्ठा होने की बात सामने आ रही है। जिसके लिए ग्वालियर में बुधवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान ड्रोन के जरिए पूरी निगरानी की जाएगी। गौरतलब है कि दो अप्रैल को हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी समूह बनाकर अलग अलग इलाकों में छिप गए थे और तय वक्त पर एक साथ कॉलोनियों में धाबा बोल दिया था।

वहीं भिंड समेत आस पास के इलाके में गुरुवार को धारा 144 लागू रहेगी। जबकि मुरैना में 9 अगस्त को धारा 144 लगाने की घोषणा की जा सकती है। इस दौरान कोई भी जुलूस, धरना, रैली, प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आंदोलन के दौरान अकसर भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसे में एक विशेष टीम सोशल मीडिया की निगरानी करेगी। कोई भी गतिविधि होने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

 

rehan

This news is rehan