मुझे जान से मारने की मिल रही है धमकी, कुछ हुआ तो सरकार होगी जिम्मेदार:कम्प्यूटर बाबा

10/27/2018 12:37:39 PM

भोपाल: प्रदेश सरकार से नाराज चल रहे कंप्यूटर बाबा इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोल रहे हैं। इस बार बाबा ने हाईकोर्ट पहुंचकर अपनी सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की है। कंप्यूटर बाबा ने आरोप लगाया है कि, उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा है कि, अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके लिए शिवराज सरकार जिम्मेदार होगी। इस याचिका पर जल्द सुनवाई होने के आसार हैं। 

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मैं लगातार नर्मदा संरक्षण के लिए लड़ रहा हूं। मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते मैंने अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया है लेकिन, अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है, जिसके चलते मुझे न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि, 23 अक्टूबर को संत समागम होने के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन आ रहे हैं। मेरे समर्थकों को भी फोन कर परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाते हुए बाबा ने कहा है कि, प्रदेश सरकार ने उनकी सुरक्षा में तैनात गनमैन भी वापस ले लिया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि, सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar