Video: लॉक डाउन तोड़ा तो सीसीटीवी से होगी पहचान, मिलेगी ये सजा

3/30/2020 4:35:09 PM

कटनी(संजीव वर्मा): कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। लोगों को लगातार लॉकडाउन के तहत घरों में रहने की अपील की जाती है। लेकिन कई आसामाजिक तत्व है जो सरकार की अपील को ताक पर रखकर घरों से बाहर निकलकर झुंड बना रहे हैं। लेकिन अब कटनी मेें कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ौतरी की चैन तोडऩे के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में रुकावट डालने वाले तत्वों पर सख्ती कटनी बरती जाएगी। ऐसे लोगों पर पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रही है। इतना ही नहीं कटनी ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 35 लोगों की पहचान की और उनके घर पर कारण बताओ नोटिस भी भेजा जा रहा है। 

PunjabKesari

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये कटनी पुलिस प्रशासन लॉकडाउन अवधि में दिन-रात जुटकर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये अपने घरों में रहने पाबंद कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में लॉकडाउन की अवधि में अनावश्यक घर से बाहर घूमने वालों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनावश्यक घूमने वाले लोगों के वाहनों को सीसीटीवी में सर्विलांस कर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधित थाने को तामील के लिये भेजे जा रहे हैं। अब तक 35 एैसे लोगों को सीसीटीवी में सिर्वलांस कर नोटिस जारी किये गये हैं। यदि संबंधित व्यक्ति द्वारा ठोस कारण नही बताया जाता तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News