राजस्थान से MP सप्लाई की जा रही अवैध शराब, पिकअप और कार में से 52 पेटी जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

7/7/2022 1:49:43 PM

नीमच(सिराज खान): आगामी त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नीमच प्रशासन एक्टिव हो गया है। इसी के चलते आते जाते वाहनों की चेकिंग की जा रही है और जिले में होने वाली हर एक्टिविटी पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापगढ़ राजस्थान से पिकअप व कार में अवैध शराब मोरवन की तरफ ले जाई जाने वाली है। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर नयागांव चैनपुरा रोड पर नाकाबंदी की गई।

मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुंदरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजतिलक मालवीय के निर्देशन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेशसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना जावदचैनपुरा तरफ से आती हुई पिकअप व कार को घेराबंदी कर रोका तो पिकअप RJ 35 GA 1843 की तलाशी लेते उसमें 4 पेटी किंग फिशर बियर, 12 पेटी प्लेन देशी शराब, 9 पेटी रॉयल व्हिस्की (कुल 25 पेटी) आरोपी मुकेश पिता सूरजमल मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम धमोतर जिला प्रतापगढ़ राजस्थान व मारुति सुजुकी एस क्रॉस कार क्रमांक MP 44 CA 7134 से 4 पेटी बियर, 13 पेटी देशी प्लेन शराब, 10 पेटी रॉयल व्हिस्की (कुल 27 पेटी) आरोपी अर्जुन पिता नंदकिशोर टेलर उम्र 36 वर्ष निवासी बसेड़ी भाटी थाना जावद, एवं अर्जुन पिता बद्रीलाल पाटीदार उम्र 36 वर्ष निवासी कलमीपुरा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से मय वाहन के कीमत 10 लाख रुपये लगभग जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश सिंह चौहान( थाना प्रभारी जावद), उनि शशिकला चौहान,सउनि वीरेंद्र सिंह बिसेन,प्र आर सौरभ सिंह ,आर रविन्द्र पाटीदार,मनीष पुनिया,म.आर.मोनिका का सराहनीय योगदान रहा।

meena

This news is Content Writer meena