मुरैना में चुनाव से पहले पकड़ी गई 6 लाख की अवैध शराब, एक गिरफ्तार

6/18/2022 4:29:37 PM

कैलारस (जुनैद पठान): मुरैना पंचायत चुनाव (morena panchayat election 2022) में मतदाताओं के वोट खरीदने के लिए लाई गई अवैध शराब (illegal liquor) से भरी लोडिंग गाड़ी को क्राइम ब्रांच (crime branch) और कैलारस थाना पुलिस (kailaras police station) की टीम ने पकड़ा है। संयुक्त टीम ने मुरैना (morena) के चिन्नोनी के पास रात 1:30 पर दबिश दी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दोनों टीमों ने वहां पहुंचकर कार्रवाई की। इसमें लगभग 10 पेटी गोवा, 50 पेटी एपिसोड, 20 पेटी काउंटी क्लब और 20 पेटी अपाचे जब्त की गई।

PunjabKesari

6 लाख की शराब जब्त

जिला आबकारी अधिकारी (district excise department morena) निधि जैन के नेतृत्व में आबकारी टीम और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसडीपी संजय कोछा के नेतृत्व में थाना कैलारस टीम थाना चिन्ननो टीम एवं क्राइम ब्रांच टीम ने सर्चिंग के दौरान खेतों में 9 से 96 पेटी विदेशी और एक लोडिंग वाहन में 4 पेटी शराब रखी पाई गई। जिन्हें जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम (mp excise act) 1915 की धारा 34 (2) के 03 प्रकरण एवं 34 (1) का 01 प्रकरण कुल 04 प्रकरण आबकारी विभाग ने मामला दर्ज किया। वहीं जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत 6 लाख है।

आरोपी कोर्ट में पेश  

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय (court) के समक्ष पेश किया। नगर निरीक्षक कैलारस वेदेन्द कुशवाह, कैलारस थाना प्रभारी अविनाश राठौड़, आबकारी विभाग की ओर से जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन पुलिस विभाग की ओर से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कैलारस संजय कोछा, उप पुलिस अधीक्षक आयुष अलावा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी एलके विजय कुमार सेन, आबकारी उप निरीक्षक सुनील सेमर, उपनिरीक्षक सचिन पटेल तथा आबकारी मुख्य आरक्षक कमलेश शर्मा, विजेंद्र कुमार शर्मा, आबकारी आरक्षक महेश कुमार शर्मा, गुलफराज बानो, सौरव मौर्य, शैलेंद्र बरेलिया और पुलिस आरक्षक मंगल संजीव, विरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सोहन सिंह तथा रानी सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News