थाने में जब्त डंपर से हो रहा अवैध परिवहन, मचा हड़कंप

11/2/2018 12:13:09 PM

बालाघाट: बालाघाट अवैध रेत उत्खनन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया है। चौंकाने वाली बात यह  है कि एमपी 50 एच 1254 नंबर का डंपर थाने में खड़ा है। इस डंपर के नंबर की बकायदा ई-रायल्टी भी काटी जा रही है। जिसकी शिकायत वाहन मालिक ने शपथ पत्र में पुलिस अधीक्षक के पास की है।  जानकारी के अनुसार परसवाड़ा एसडीओपी ने रेत से भरे डम्पर को 26 अक्टूबर को गलत रॅायल्टी मानकर जब्त कर कोतवाली थाने में खड़ा करवा दिया था। यह वाहन अब भी कोतवाली थाने में खड़ा है।  

लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस जब्त वाहन के नाम पर लगातार ई-रॅायल्टी बनाकर रेत का 51 बार अवैध परिवहन किया जा चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वाहन मालिक अब्दुल इरफान ने खनिज विभाग से लेकर पुलिस विभाग में शिकायत की है। उसके वाहन के नाम पर हो रहे इस फर्जीवाड़ा की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। साथ ही वाहन मालिक ने कोई अन्य घटनाक्रम होने पर उसे फसाने की आशंका भी जताई है। साथ ही उसने रेत के अवैध परिवहन व ई-रॅायल्टी मामले में खनिज विभाग ने पुलिस और भरवेली मॉयल की मिलीभगत होने का संदेह जताया है। 

 

suman

This news is suman