खदानें बंद फिर भी हो रहा अवैध परिवहन, रेत माफिया का माइनिंग इंस्पेक्टर को धमकी के वायरल वीडियो से खुली पोल

5/17/2022 7:05:59 PM

नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): नर्मदापुरम जिले में आठ माह से रेत खदानें बंद पड़ी है, फिर भी रेत का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों की मानें तो रेत का अवैध परिवहन फिर भी रुक नहीं रहा है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नर्मदपुरम से रेत का अवैध खनन व परिवहन हर रोज किया जा रहा। सोमवार की देर रात बुधनी ब्रिज के पास सीहोर जिले माइनिंग स्पेक्टर और रेत माफियाओं के बीच रेत गिट्टी को लेकर विवाद हुआ था। वहीं हर रोज रात को बाईपास से निकल रहे रेत के डंपरों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले को लेकर नर्मदापुरम जिला खनिज अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। यह मामला बुधनी का है अगर रेत परिवहन की जा रही है सीहोर के माइनिंग इंस्पेक्टर को कार्यवाही करना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News