नहीं रूक रहा रेत का अवैध परिवहन, फिर हुए हादसे

8/5/2018 12:41:10 PM

छतरपुर : भले ही इन दिनों प्रशासन रेत के परिवहन पर सख्त है लेकिन नौगांव क्षेत्र में बेखौफ तरीके से रेत का अवैध रूप से परिवहन नहीं रूक रहा है। यह  नजारा उससमय देखने को मिला जब रेत से ओवरलोड तीन ट्रक हादसे के शिकार हो गए इनमें से दो ट्रक तो पलट ही गए।

जानकारी के अनुसार ट्रक में ओवरलोड रेत लादकर उप्र की ओर ले जाई जा रही थी। ट्रक रफ्तार के कारण नगर में बापू डिग्री कालेज तिराहे के पास पलट गया। इससे रेत पूरी सड़क पर फैल जाने से वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। इसी तरह एक अन्य ट्रक में रेत लादकर जब ले जाई जा रही थी तभी यह ट्रक उप्र की सीमा से सटे ग्राम नैगुवां के पास पलट गया। इसी तरह एक अन्य के दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना भी मिली है। ऐसे हादसों से साबित हो गया है कि प्रशासन भले ही रेत लादकर लाने वाले ट्रेक्टरों पर सख्ती दिखाए लेकिन ट्रक और ट्रालों में रेत लादकर उसका अवैध रूप से परिवहन बराबर जारी है।

suman

This news is suman