बड़वानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी

Monday, Mar 03, 2025-04:25 PM (IST)

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस को अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण कर रही फैक्ट्री पकड़ ली है। सेंधवा एसडीओपी अजय वाघमारे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खुरमाबाद में एक व्यक्ति नाले में अवैध हथियारों का निर्माण कर रहा हैं। 

उक्त सूचना पर तत्काल टीम गठित कर दबिश दी गई और मौके से कमलसिंह सिकलीगर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 5 देशी पिस्टल, 10 देशी 12 बोर के कट्टे, एक बाइक और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई। 

PunjabKesariयह जब्त मश्रुका की कुल कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपये है। एसडीओपी ने बताया की गिरफ्तार आरोपी कमलसिंह पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस यह जानकारी पता करने में जुटी है कि आरोपी यह हथियार किस लिए बना रहा था और यह हथियार कहां सप्लाई करने वाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News